Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार बाल मजदूरी के खिलाफ,प्रशासन की कार्रवाई

बाल मजदूरी के खिलाफ,प्रशासन की कार्रवाई

0
343

कुशीनगर:हाटा बाजार में होटलों, ढाबों व मिठाइयों के दुकान में बाल मजदूरी कर रहे चार बाल मजदूरों को मुक्त कराने के साथ ही दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।उपजिलाधिकारी हाटा जेपी गुप्ता व श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने रविवार की दोपहर मुख्य बस स्टेशन स्थित योगेंद्र मिष्ठान, मां बैष्णो स्वीट हाउस, अमित स्वीट, संगम स्वीट आदि मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी कर दुकान में काम कर रहे बाल मजदूर मनोज, संजय, अमित व अल्ताफ को बरामद करने के साथ ही चाइल्ड लाइन के लोगों को सौंप दिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से हाटा कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी को देख कई दुकानदारों ने अपने यहां काम कर रहे बाल मजदूरों को हटा दिया तो कई दुकानें बंद भी हो गईं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS