कुशीनगर: कुशीनगर, पडरौना की राजनीती में कुछ नया हुआ जो किसी को विश्वास नहीं हो पाया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे प्रदीप जायसवाल के पुत्र कृष्ण मुरारी जायसवाल ने रविवार को गोरखपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात लौटने के बाद कृष्ण मुरारी जायसवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने के पूर्व कृष्ण मुरारी जायसवाल ने गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजन किया और मंहत योगी आदित्यनाथ से आर्शीवाद भी लिया।