Friday, September 13, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर के व्यक्ति की गुजरात में हादसे में मौत

कुशीनगर के व्यक्ति की गुजरात में हादसे में मौत

कुशीनगर: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनवा के टोला भरपटिया निवासी लगभग तीस वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरने से शनिवार रात गुजरात में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घर के अन्य परिजन देर रात शव को लेने गुजरात रवाना हो गए। बताया जाता है कि गांव रतनवा के टोला भरपटिया निवासी ओमप्रकाश 30 गुजरात में पाइप लाइन का काम करता था। दो माह पूर्व ही वह घर आया था। छुट्टी खत्म होने पर दो दिन पूर्व वह गुजरात के लिए घर से निकला। बताते हैं कि शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह गुजरात रेलवे स्टेशन के पहले अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया, इससे कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ यात्रा कर रहे गांव के ही दो साथियों ने इसकी जानकारी वहा रेलवे पुलिस तथा उनके परिजनों को दी। ओमप्रकाश ही घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।अब परिजनों पर आथ्रिक संकट मडराने लगा है ।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular