Saturday, December 21, 2024
Homeअन्यमथुरा में सरकारी जमीन से अवैध कब्‍जा हटाने गई पुलिस और लोगों...

मथुरा में सरकारी जमीन से अवैध कब्‍जा हटाने गई पुलिस और लोगों में झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत

mathura-clash_650x400_51464876228

मथुरा: मथुरा के जवाहर बाग में बागवानी विभाग की करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध कब्‍जे को हटाने पहुंची पुलिस और कब्‍जेधारियों के लिए बीच जमकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि जब अवैध कब्जेधारियों को खदेड़ने के लिए जवाहर बाग में पुलिस बल घुसा, तक गुस्‍साए कब्‍जेधारियों की तरफ से झड़प की शुरूआत हुई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान कब्‍जेधारियों की तरफ से फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एसपी सिटी सहित करीब एक दर्जन पुलिसकमियों के भी घायल होने की सूचना है। खबर है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी की मौत हुई है। इस झड़प में कब्‍जेधारी पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं।

प्रशासन का कहना है कि यह लोग इस जमीन पर काफी समय से अवैध कब्‍जा जमाए बैठे थे।
साभार – ndtv इंडिया वेब

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular