मथुरा: मथुरा के जवाहर बाग में बागवानी विभाग की करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंची पुलिस और कब्जेधारियों के लिए बीच जमकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि जब अवैध कब्जेधारियों को खदेड़ने के लिए जवाहर बाग में पुलिस बल घुसा, तक गुस्साए कब्जेधारियों की तरफ से झड़प की शुरूआत हुई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कब्जेधारियों की तरफ से फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एसपी सिटी सहित करीब एक दर्जन पुलिसकमियों के भी घायल होने की सूचना है। खबर है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी की मौत हुई है। इस झड़प में कब्जेधारी पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं।
प्रशासन का कहना है कि यह लोग इस जमीन पर काफी समय से अवैध कब्जा जमाए बैठे थे।
साभार – ndtv इंडिया वेब