Thursday, March 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसया थाना पुलिस ने तीन वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कसया थाना पुलिस ने तीन वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कुशीनगर: कसया थाना पुलिस ने कई मामलो में वाछित तीन अभियुक्तो को गुरुवार शाम को सपहा रोड मथौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार कसया पुलिस को मुखबीर के जरिये खबर मिली की कई मामलो में वाछित अभियुक्त एक साथ दिखाई दिये है, इस खबर पर पुलिस कारवाही करते हुए SI आहुत कुमार यादव व हमराह HCP अनिल कुमार पाण्डेय व HCP अशोक सिंह क0 मोहन लाल भारती की टीम को रवाना किया गया, तथा तीनो अभियुक्तो को मथौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया एव उनके पास से दो लैपटॉप,दो विडियो कैमरा,मोबाइल,पेन ड्राइव,लैपटॉप चार्जर,आदि की बरमादी की गयी, तथा उनकी पहचान

  • नवीन कुमार शर्मा पुत्र मिथिलेश शर्मा निवासी सुखारी छपरा थाना कसया,
  • विकाठ शर्मा पुत्र झपसी शर्मा निवासी प्रेमनगर पिपरा थाना कसया,
  • अखिलेश कुमार शर्मा पुत्र विकाउ शर्मा निवासी प्रेमनगर पिपरा थाना कसया,

के रूप में हुई है उनके उपर अपराध सं 123/16 धारा’ 380/411,व मु030स0 535/16 धारा 457,380,411.IPC में मामला दर्ज था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular