Sunday, December 22, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौना में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

पडरौना में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

कुशीनगर: पड़रौना के व्यस्त सुभाष चौक नजदीक एक रिक्शेवाले ने सरेआम एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पड़रौना के रोडवेज के पास झगड़े का शोरगुल सुनकर चाकू लहरा रहे रिक्शेवाले के पीछे गया था।
रिक्सा स्टैंड में मुन्ना नामक रिक्सा चालक अपने साथियो संग बैठा अचानक वे आपस में लड़ने लगे वहा भारी शोर शराबा होने लगा तथा रिक्सा चालक ने चाकू लहराने लगा।यह देखकर वहा भारी भीड़ जमा हो गयी।यह देखकर चौक से तब तक पुलिस आ गयी।पुलिस ने जब उसे दौड़या वह भागने लगा, पुलिस के साथ पब्लिक भी दौड़ने लगे, वह भागते हुऐ पडरौना रेलवे क्रोसिंग तक गया वहा जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसके पीछे आ रहे एक युवक जिसका नाम
राम उर्फ़ भोला शुक्ला बताया जा रहा हैं। जिसकी सुबाष चौक पर जूस कार्नर की दुकान थी ,उस पर रिक्सा चालक ने अपने पास रखे चाकू से पेट पर हमला बोल दिया।युवक वही तड़पने लगा।लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया, परन्तु वहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।और वही हमलावर को पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है।मगर इस दिनदहाड़े हत्या से पुरे शहर में रोष ब्याप्त है।एतिहातन पुलिस ने वहा PAC तैनात कर दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular