कुशीनगर : जिले के थाना कप्तानगंज पुलिस ने ट्रक और नगदी लूट कर भाग रहे अपराधियो को काफी मक्स्त के बाद उन्हें घेराबंदी कर सामान सहित सभी को अपने कब्जे में लिया इस समंध में आज शनिवार को शाम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया की थाना कप्तानगंज पुलिस को पीड़ित रंजेश गौड़ द्वारा सूचना मिली की बोलेरो नम्बर यू0पी0 57पी 0193 से 04 बदमाश कप्तानगंज से रामकोला रोड पर ट्रक को ओवर टेक कर रोक लिये तथा ट्रक व 4200 रुपये लूट कर रामकोला की तरफ भागे है.
पुलिस ने इस सूचना को कण्ट्रोल रुम को अवगत कराते हुए कप्तानगंज पुलिस द्वारा बदमाशों का पिछा किया जाने लगा तभी कस्बा रामकोला में कसया तिराहे पर रामकोला पुलिस द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया
परन्तु बदमाश ट्रक लेकर रामकोला से कसया की तरफ भागने लगे जिस पर कप्तानगंज व रामकोला की पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करके अमवा गाव के मन्दिर के पास बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा बदमाशों के कब्जे से थाना कप्तानगंज से लूटी गयी ट्रक व 4200 रुपये नगद एक बोलेरो गाड़ी संख्या यू0पी0 57पी 0193 व 02 अदद कट्टा कारतूस बरामद किया गया तथा इनके विरुद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0स0 837/16 धारा 392 भादवि पंजीकृत गया है.
चारो अभियुक्तों की पहचान मुकेश उर्फ मन्टू यादव पुत्र विश्वनाथ यादव सा0 दनियाही बेदुघाट थाना तरयासुजान , राजू राव पुत्र अर्जुन राव सा0 विशुनपुर थाना कसया , धनन्जय मिश्रा पुत्र राधिकाशरण मिश्रा सा0 राजपुर बगहा तमकुहीरोड थाना सेवरही , विजय कुमार सिंह पुत्र कपिल देव सिंह सा0 बरियापट्टी थाना विशुनपुरा के रूप में हुआ है तथा इनके पास से एक अदद कट्टा 12 बोर व जिंदा कारतूस , एक अदद कट्टा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस , लूट में संलिप्त बोलेरो संख्या यू0पी0 57पी 0193 शामिल है.