कुशीनगर : जिले के तरयासुजान थाने के अंतर्गत आने वाले मैरवा ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत में तरयासुजान थाने के एसओ पर गंभीर आरोप लगाये है.
दि गयी शिकायत के अनुसार प्रधान ने बताया की उस ग्राम सभा का लगातार तीसरी बार प्रधान चुना गया है.
तथा विधानसभा चुनाव के मदेनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्रामसभा के बूथ पर रैंप का निर्माण, इंडिया मार्क हैंडपंपों की मरम्मत, शौचालयों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था.
इस दौरान गाव के ही दो व्यक्ति जिनका नाम संदीप व रंजित है सजिसन निर्माण में तोड़ फोड़ की तथा 12 दिसम्बर को शौचालय का सोख्त को भी नष्ट किया.
इसके बाद इन सभी के विरुद्ध थाने में शिकायत दी गयी पुलिस को मौके पर जाने के बजाये हमें थाने पर बुलाया गया बिपछ के पछ लेते हुए हमें बुरा भला कहा गया तथा बिना ठोस कारवाही के छोड़ दिया गया.
हालाकी इस आरोप पर थाने के एसओ ने इस पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.