कुशीनगर में जल्द शुरू होगा पवन हंस हेलीकॉप्टर सुविधा

0
635

कुशीनगर : देश व प्रदेश में पर्यटन  के लिये प्रमुख स्थानों में शामिल कुशीनगर में जल्द ही पवन हंस हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाला है जो बौद्ध सर्किट में पर्यटको के लिये सुबिधा प्रदान करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार पवन हंस को भारत विमानपत्तन प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त हो चूका है तथा कुशीनगर प्रशासन से तालमेल कर आगे की रूप रेखा तैयार की जायेगी इसके लिये 2 महीने तक का वक्त लग सकता है क्यों की अभी प्रशासन चुनाव के लेकर फसा हुआ है.

पवन हंस का हेलीकाप्टर सेवा वाराणसी-कुशीनगर के मध्य होगी बाद में इसकी सफलता को देखते हुए इसका विस्तार किया जायेगा.

फ़िलहाल सेवा शुरू होने पर पर्यटको के आने में अवशय बढ़ोतरी होनी की उम्मीद है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.