कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलवा रामजस में देर रात महिला को पीटने के बाद बाइक के कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार बेलवा रामजस के रामनरेश नाम के व्यक्ति जो ठेक्दारी पर सेटरिंग का काम कराते है उन्होंने अपने परिचित बैकुंठपुर निवासी राजन को सेटरिंग का काम कराने के लिए सामान दिया था परन्तु वापस नहीं कर रहा था इस बात को लेकर दोनों में दिन में तकरार हुआ था.
तथा राजन ने रामनरेश को धमकी देते हुए बाद में देखने के बात कही थी,पीड़ित ने अपने आरोप में बताया है की देर रात राजन अपने कुछ साथियो के साथ धमक आया और आवाज देकर बुलाने लगा बाहर आने पर उसने हम पर हमला बोल दिया था पत्नी को मारते हुए उसके पर कई बार बाइक चड़ाकर मार डाला.
इस समंध में पीड़ित द्वारा थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है तथा पुलिस जाच में जुट गयी है.