Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया थाना क्षेत्र में महिला को पिटाई कर बाइक से कुचलकर मारा

कसया थाना क्षेत्र में महिला को पिटाई कर बाइक से कुचलकर मारा

0
354

कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलवा रामजस में देर रात महिला को पीटने के बाद बाइक के कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार बेलवा रामजस के रामनरेश नाम के व्यक्ति जो ठेक्दारी पर सेटरिंग का काम कराते है उन्होंने अपने परिचित बैकुंठपुर निवासी राजन को सेटरिंग का काम कराने के लिए सामान दिया था परन्तु वापस नहीं कर रहा था इस बात को लेकर दोनों में दिन में तकरार हुआ था.

तथा राजन ने रामनरेश को धमकी देते हुए बाद में देखने के बात कही थी,पीड़ित ने अपने आरोप में बताया है की देर रात राजन अपने कुछ साथियो के साथ धमक आया और आवाज देकर बुलाने लगा बाहर आने पर उसने हम पर हमला बोल दिया था पत्नी को मारते हुए उसके पर कई बार बाइक चड़ाकर मार डाला.

Advertiseing

इस समंध में पीड़ित द्वारा थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है तथा पुलिस जाच में जुट गयी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS