कुशीनगर : जिले के जौरा बाजार की निवासी व विज्ञान में 12 की छात्रा एकता ने अपनी प्रतिभा के बल पर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
खबर के अनुसार एकता ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के बारामती में आयोजित 24 वें नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में वेस्ट वाटर आफ मैनेजमेंट का माडल प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का परचम फहराया है.
तथा इसके तहत नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस ने देश के सभी राज्यों से आए प्रतिभागियों में इस छात्रा द्वारा प्रस्तुत किए गए माडल को टाप पंद्रह में चयनित कर उसे मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
इस उपलब्धि पर माता-पिता सहित एकता के गुरुजनों एव उनके शुभचिंतक द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी है.