कुशीनगर (प्रभात):बुधवार दोपहर कसया थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल पर दिनदहाड़े SBI ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 3 लाख से अधिक रूपये की लूट का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाने के गांव डिघवा बुजुर्ग निवासी अखिलेश तिवारी बाड़ी पुल बाजार में स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र है. बुधवार को वह स्टेट बैंक कसया के मेन ब्रांच से रुपये निकाल कर दो अलग-अलग बैग में रखकर बाईक से बाड़ी पुल के लिए रवाना हुये.
बाड़ी पुल पर जैसे ही वह ग्राहक सेवा केंद्र की गली में मुडे़ वहां पहले से मौजूद बाईक सवार दो बदमाशों ने अखिलेश तिवारी को धक्का देकर एक बैग जिसमे 3.20 लाख रुपये रखे थे
जिसे लूट कर कसया की ओर भाग गये.
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच कर मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मामले की जाँच में जुट गयी है.