कुशीनगर (प्रभात):जिले के कुरमौटा मंझरिया के मूल निवासी प्रो० श्रीनिवास सिंह को राज्यपाल रामनाईक द्वारा मदनमोहन मालवीय प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का वाइस चांसलर नियुक्त किया है.
वर्तमान में श्री सिंह IIT कानपुर में प्रोफेसर के पद पर सेवारत हैं,श्री निवास सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक व जू०हास्कूल में हुई तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई जनता इंटर कालेज सोहसा मठिया में पूरी की.इसके बाद उन्होंने पहले प्रयास में ही इंजीनियरिंग की परिक्षा पास कर बीटेक, कानपुर से एमटेक, पीएचडी की शिक्षा हासिल की.