कुशीनगर (प्रभात):जिले भर से खोये और चोरी हुये मोबाइल हेंडसेट की शिकायत में से 15 मोबाइलसेट को सर्विलांस टीम ने बरामद कर लिया है जिनमे लगभग सभी प्रमुख मोबाइल कम्पनीययो के हेंडसेट शामिल है जिसके बारे में एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को बताया.
उन्होंने बताया की मोबाइल हेंडसेट की खोने और चोरी होने की शिकायत कई मिली थी जिस पर कारवाही करने के लिये उ0नि0 श्याम लाल यादव के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 15 मोबाइल बरामद किया गया.
जिनमे मनीष कुमार गुप्ता पुत्र बब्बन गुप्ता का (VIVO Y21L), संयज पुत्र सिंघासन (SAMSUNG J1), रवि प्रकाश दूबे पुत्र स्व0 रमाकांत दूबे (MI NOTE 3), मनोज कुमार सिंह (MI NOTE 3) , दीपक कुमार मद्धेशिया पुत्र ओम प्रकाश मद्धेशिया(SAMSUNG J2), मुन्ना प्रसाद पुत्र स्व0 रामचन्द्र प्रसाद(VIVO Y51L), विनय कुशवाहा पुत्र लाल बहादुर(MICROMAX Q413), वृजेश पुत्र विगन(OPPO A37), जय प्रकाश सत्यार्थी पुत्र विरजू प्रसाद। (VIVO V3), प्रदीप गोयल (सांसद प्रतिनिधि पड़रौना) (SAMSUNG J2), रवि राव पुत्र सुरेन्द्र सिंह। (VIVO Y51L), फायर मैन मनीष कुमार (LENOVO A6), एजाज पुत्र जहीर(VIVO Y21L), वृजेश कुमार श्रीवास्तव(MI NOTE 3), कृष्ण शंकर प्रसाद (LAVA X38 4G) के हेंडसेट शामिल थे जिनको पुख्ता पहचान कर उनका हेंडसेट वापस कर दिया गया.
मोबाइल सेट अपने हाथ में मिलने पर सभी के चेहरे खिले हुये थे साथ ही सभी ने पुलिस के इस कार्य पर उन्हें धन्यवाद दिया.
मोबाईल बरामद करने वाली सर्वीलांस टीम में उ0नि0 श्री श्याम लाल यादव प्रभारी स्वाट / सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 श्री विकास यादव स्वाट टीम, उ0नि0 श्री संजय मिश्रा सर्विलांस टीम, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल, कां0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल, कां0 मुकेश मौर्या सर्विलांस सेल शामिल रहे.