Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सिधुआ-मिश्रौली रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की कटी लाश बरामद

सिधुआ-मिश्रौली रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की कटी लाश बरामद

0
783
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

कुशीनगर (प्रभात):गुरुवार को पडरौना क्षेत्र के सिधुआ-मिश्रौली रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की कटा शव पुलिस ने बरामद किया है पास से ही मोटरसाइकिल भी मिला है.

ख़बर के अनुसार सिधुआ-मिश्रौली रेलवे ट्रैक पर उधर से गुजर रहे व्यक्ति ने कटा शव देखा शोर मचाने पर ये खबर आग की तरह फ़ैल गयी कुछ ही समय में वहा भारी मजमा लग गया तभी किसी ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है बताया जा रहा है ये दोनों प्रेमी युगल थे कई दिनों पहले घर से भाग निकले थे जहा लड़की के घर वालो की तरफ से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस इन दोनों को ख़ोज रही थी.

Advertiseing

वही युवक पर दबाव बनाने के लिये पुलिस इसके परिवार को रोज थाने पर बुला कर पूछ-ताछ करती थी,घटना स्थल से ट्रैक किनारे लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक भी मिली है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS