कुशीनगर (प्रभात):शासन स्तर से राज्य अध्यापक पुस्तकार- 2016 की चयनित सूची जारी की गयी जिनमे प्रदेश भर से आठ अध्यापको को इस पुस्तकार के लिये चुना गया है.
जिनमे सातवे नंबर पर कुशीनगर जनपद के डॉ शक्ति प्रकाश पाठक , प्रधानाचार्य अन्नापूर्ण इंटर कॉलेज ,गोस्वलिया को जगह मिली है पुस्तकार वितरण करने की तारीख अभी तय नहीं हुआ है पुस्तकार के लिये चयनित अध्यापको को परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा.