कुशीनगर (प्रभात): कसया थाना क्षेत्र के गांव भठही बाबू में शनिवार शाम को मूर्ति विसर्जन को ले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जहां एक पक्ष ने मूर्ति पर पानी फेंकने का आरोप लगाया वही दूसरा पक्ष दरवाजे पर अश्लील गाना बजाने का आरोप लगाते हुए आमने-सामने हो गए देर रात मामला तो शांत हो गया.
परंतु रविवार सुबह वही विवाद दोबारा बढ़ा जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले जिसमें कई लोग घायल हुए हैं,
जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला लेकिन अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है जिसको देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
वही पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.