कुशीनगर (प्रभात):जिले के मल्लूडीह स्थित निजी स्कूल के बच्चे मंगलवार की शाम गोरखपुर से पिकनिक मनाकर लौट रहे बस का प्रेमवालिय के समीप ट्रक से सीधी भिडंत हो गयी जिसमे लगभग 20 बच्चे घायल हो गये बच्चों की चीख पुकार सुन आस-पास के चौराहों पर मौजूद लोगो और मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल बच्चों को बस से निकाला और घायलो को प्राइवेट वाहनों से कसया के सीएचसी व निजी हॉस्पिटल तक पहुचाया.
बताया जा रहा है बस में बच्चे और स्कूल स्टाफ़ मिलाकर लगभग 50 लोग बस में सवार थे वही एएसपी ने हॉस्पिटल जाकर बच्चों से मिलकर जानकारी हासिल की घायलों में आनंद कुशवाहा, विपिन कुमार, अंशिका, नेहा, आशिया खातून, रिंकी अन्य बच्चें घायल हुये है.