कुशीनगर :खड्डा और रामकोला (सुरक्षित सिट) के नगर पंचायत अध्यक्ष सिट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है वहीं दोनों सीटों पर बीजेपी दुसरे स्थान पर रही है.
देखें विवरण…
[ninja_tables id=”2363″]
खड्डा सिट पर समाजवादी पार्टी की उमीद्वार रुखसाना जमाल लारी कुल 2873 वोट पाकर विजयी हुई है वहीं बीजेपी की संगीता 2658 मत पाकर दुसरे स्थान पर रही.
रामकोला (सु)सिट पर भी समाजवादी पार्टी ने कब्ज़ा जमाया है यहाँ की सपा उमीद्वार रमिता देवी ने कुल 4002 मत पाकर विजयी हुई है वहीं बीजेपी की कविता को 3135 वोट पाकर दुसरे स्थान पर रही.
नोट : सभी जानकारी राज्यनिर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए आकड़े पर दिए गए है.