कुशीनगर :कप्तानगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार रही आभा गुप्ता ने शानदार जीत दर्ज की है उन्हें कुल 3724 मत प्राप्त हुये वही दुसरे स्थान पर भी निर्दलीय उम्मीदवार नासिर 2825 वोट पाकर रहे.
विवरण देखे..
[ninja_tables id=”2369″]
सबसे रोचक बात ये है की यहाँ पर बीजेपी की उमीद्वार रामप्रताप 1282 मत पाकर 5 वे नंबर पर रहे जबकि समाजवादी पार्टी के माधव को 2040 मत मिले जो तीसरे स्थान पर रहे.
यहाँ पर कप्तानगंज नगर की जनता ने राजनितिक पार्टियो को बाहर का रास्ता दिखाया वहीं निर्दलीय उमीद्वारो पर विश्वास जताया है.
नोट : सभी जानकारी राज्यनिर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए आकड़े पर दिए गए है.