Wednesday, December 6, 2023
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर बौद्ध मंदिर परिसर का एसपी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर बौद्ध मंदिर परिसर का एसपी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर :सोमवार को एसपी यमुना प्रसाद ने भारी पुलिस फ़ोर्स के समुचे कुशीनगर के मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जहा डॉग स्क्कोर्ड,बम नीरोधक दस्ता ने बौद्ध मंदिर के मुख्य भाग,व पार्को का बारीकी से जाँच किया तथा वहा घूम रहे लोगो से उनकी जाँच की गयी.

इस दौरान एसपी यमुना प्रसाद ने घुमने आये पर्यटकों से बातचीत करके जानकारी प्राप्त की तथा अपने विजिटिंग कार्ड को वितरित कराया इस दौरान बौध्द भिक्षु आदि मौजूद रहे.

गौरतलब है की हर साल नववर्ष पर कुशीनगर में लाखोँ की तादात में भारी भीड़ उमड़ती है जहा स्थानीय,अन्य जनपदों व विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा होता इस लिये पुलिस प्रशासन अभी से सुरक्षा व्यस्था की जाँच कर अपनी तैयारीयों को मजबूत करना चाहता है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular