Friday, December 6, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतुर्कपट्टी के खरदर पुल पास से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

तुर्कपट्टी के खरदर पुल पास से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर :सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान तुर्कपट्टी के खरदर पुल से पुलिस ने दो लोगो को पकड़ा जिनके बाईक की डिग्गी से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ,पुलिस ने इन दोनों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह व अपने सहयोगियो के साथ क्षेत्र के खरदर पुल पर वाहन की जाँच कर रहे थे इसी दौरान कसया की ओर से दो लोग बाईक से आते दिखे जिन्हें रोककर तलाशी के दौरान डिग्गी से तीन किलो छ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ.वहीं दोनों तस्कर मौका देखकर भागने का प्रयाश किये परन्तु,कामयाब नहीं हुये पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया.

उनकी पहचान देवेन्द्र गुप्ता पुत्र बारिस्टर व जियाउल हक़ पुत्र तौकीर अली गाँव बरवा बाजार थाना कसया के रूप में हुई ,पुलिस ने उनके विरोध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular