कुशीनगर : सोमवार को हाटा बस स्टेशन के सामने हाईवे पर शुगर फैक्टरी जा रही गन्ना लदी ट्राली बगल में खड़ी मारुति कार पर पलट गया जिसमे मारुति का ड्राईवर कार में ही फंस गया जिसे लोगो ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है की गन्ना लदी ट्राली चीनी मिल ढाढा को जा रही थी परन्तु हाटा बस स्टेशन के सामने अचानक पहिया फट गया जिससे ट्राली अनियतत्रित हो गयी उस पर रखा सारा गन्ना साइड में खड़ी मारुति कार पर पलट गई.जिसमे कार चालक मुजहना थाना अहिरौली निवासी जितेन्द्र गन्ने के नीचे कार में ही दबकर फंस गया जहां आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला.
हादसे के वक्त कार में सवार अन्य लोग बाजार में अपने काम से गए थे हादसे इस लेन पर आवागमन बाधित रहा जिसे मौके पर पहुंची पुलिस एनएचआईए ने अवागमन शुरू कराया.