कुशीनगर :बुधवार को कसया पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मौकायेवारादात से पकड़े गये अभियुक्त छोटू से पूछताछ के आधार पर और मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कसया मय टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से 06 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
जिसका ख़ुलासा एसपी यमुना प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस वार्ता में किया उन्होंने बताया की कुछ दिन पूर्व मौकायेवारादात से पकड़े गये अभियुक्त छोटू से पूछताछ के आधार पर और मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कसया मय टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से 06 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
जिनके पास से चोरी की 11000 रू. दो अदद चाकू, व माल मसरुका 3 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुवा, 1 अंगुठी सफेद धातु व 2 सब्बल एक छेनी बरामद किया गया है.पकड़े गये सभी 6 चोरो की पहचान 1- छोटू पुत्र मिठाई ,गाँव करमहा,थाना हाटा.2-गामा पुत्र नूर मोहम्मद ,पैकोली थाना हाटा,3-नागा पुत्र सोबराती ,बकराबाद थाना हाटा4-तोता पुत्र नूर मोहम्मद ,5-फकरुदीन पुत्र सोबराती,बकराबाद थाना हाटा तथा 6-इशहाक पुत्र सोबराती,बकराबाद थाना हाटा के रूप में हुआ है.
जिसके सम्बन्ध में थाना कसया में मु0अ0सं0 121,122/18 धारा 4/25 Arms Act. पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.गिरफ़्तार करने वाली टीम में SI भगवान सिंह, SI गिरीश चन्द पाठक,का० देवेन्द्र सिंह,का० रामकिशुन,का० रमेश यादव,का० श्रीकृष्णा मौर्या शामिल रहे.