Friday, November 22, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर एअरपोर्ट की भूमि के लिये पर्यटन विभाग की मिली मंजूरी

कुशीनगर एअरपोर्ट की भूमि के लिये पर्यटन विभाग की मिली मंजूरी

कुशीनगर : कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया में आखरी बाधा बनी भूमि का मामला भी आखिर सुलझ गया जिससे एअरपोर्ट के परिसर में पड़ रहे चार गांवों की शेष चिह्नित की गई भूमि ली जाएगी तथा धार्मिक स्थल, स्कूल,अन्य परिसरों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा.

एअरपोर्ट के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है वहीं मुख्य संचालन कंट्रोल रूम एटीसी बिल्डिंग निर्माण प्रकिया में है.एअरपोर्ट के लिये कम पड़ रहे भूमि के लिये पास के चार गांव की 5.92 एकड़ जमीन ली जानी थी.जिसका प्रस्ताव जिला प्रशासन की तरफ’ से पर्यटन विभाग को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी 18 अप्रैल को पर्यटन विभाग ने दे दी है.

इसके तहत पर्यटन विभाग ने’ 8 करोड़ 19 लाख 64 हजार 998 रुपये जारी किए गए हैं जिससे जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा दियें जायेगे.जिससे की बाकी का कार्य पूरा हो सके.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular