कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा उपाध्याय गांव में सोमवार दिन बड़ा हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगों की मरने की ख़बर जो अपने खेत के कार्य में लगी हुई थी और कई महिलाये जख्मी बताई जा रही है जिनको इलाज़ के लिये हाटा भेजा गया परन्तु उनकी हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया है.
ख़बर के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा उपाध्याय गांव में सोमवार को महिलाये व लडकिया खेतों में सोहनी का कार्य कर रही थी तभी बारिश के दौरान अचानक जोरदार आकाशीय बिजली उनके पास आ गिरी जिसके चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी जिनमे दो लडकिया (लगभग 14-15 वर्ष)तथा एक बुजुर्ग महिला 53 की शामिल है.
अन्य इनके साथ कार्य करने वाली महिला भी बुरी तरह जख्मी बताई जा रही है जिन्हें लोगों ने पहले हाटा अस्पताल ले गये परन्तु उनकी हालत को देखते हुये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.इस बड़े हादसे के बाद पुरे गाँव में हडकंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट- दीपक सिंह