Thursday, December 19, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबिशुनपुरा ब्लाक के गाँव अकबरपुर में इंसेफ्लाइटिस का कहर,एक की मौत दर्जनों...

बिशुनपुरा ब्लाक के गाँव अकबरपुर में इंसेफ्लाइटिस का कहर,एक की मौत दर्जनों पीड़ित

कुशीनगर : बिशुनपुरा ब्लाक के गाँव अकबरपुर में इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत तथा दर्जनों बच्चों को बुखार आ रहा है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज चल रहा है,वहीं इसके पूर्व इस गाँव में इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आने से कई बच्चों की जान जा चुकी है.

तेजवलिया डूमरा टोला निवासी अवधेश के 12 वर्षीय पुत्र भोला को को तेज बुखार आने पर जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी.गाँव वालो का कहना है की पुरे गाँव में गंदगी का अम्बार है सफाईकर्मी कभी आता नहीं गंदगी व जल जमाव के कारण मच्छर ज्यादा लग रहे है.

वहीं अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाँव में कोई जाँच टीम नहीं आई जिससे गाँव के आमजनों में इंसेफ्लाइटिस को लेकर भयभीत है.और जिले के नेता व अधिकारी अपने में व्यस्त है.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular