कुशीनगर : बिशुनपुरा ब्लाक के गाँव अकबरपुर में इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत तथा दर्जनों बच्चों को बुखार आ रहा है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज चल रहा है,वहीं इसके पूर्व इस गाँव में इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आने से कई बच्चों की जान जा चुकी है.
तेजवलिया डूमरा टोला निवासी अवधेश के 12 वर्षीय पुत्र भोला को को तेज बुखार आने पर जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी.गाँव वालो का कहना है की पुरे गाँव में गंदगी का अम्बार है सफाईकर्मी कभी आता नहीं गंदगी व जल जमाव के कारण मच्छर ज्यादा लग रहे है.
वहीं अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाँव में कोई जाँच टीम नहीं आई जिससे गाँव के आमजनों में इंसेफ्लाइटिस को लेकर भयभीत है.और जिले के नेता व अधिकारी अपने में व्यस्त है.