कुशीनगर : खड्डा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी बृजलाल में प्रधान के खिलाफ़ खड्डा थाने में महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने प्रधान के बिरुद्ध पुलिस में शिकायत की परन्तु यहाँ से कोई पहल ना होता देख न्यायालय में गयी जहा न्यायालय ने प्रधान के विरुध कार्यवाही करने के लिये स्थानीय थाने को निर्देश दिया जिसपर अब पुलिस ने उक्त प्रधान पर छेड़कानी का मामला दर्ज किया है.
पीडिता ने आरोंप लगाया है की प्रधान ने आवास के लिये पैसे की मांग की जिस पर हमारे द्वारा पैसे दिया गया तथा कुछ पैसे बाकी लग गये.एक दिन प्रधान आवास के लिये आवशयक कागजात के लिये हमारे घर आये जहा मै कागज लेने घर में गयी तो पीछे से घर में आकर प्रधान छेड़कानी करने लगा तथा शोर मचाने पर फ़रार हो गया.