Friday, October 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारदहेज के लिये मारपीट कर हत्या की तहरीर,कड़ी कार्यवाही की मांग

दहेज के लिये मारपीट कर हत्या की तहरीर,कड़ी कार्यवाही की मांग

कुशीनगर : बुधवार को बरवापट्टी थाने में सुदामा पुत्र फतीगन निवासी रामपुर जमनिया ने तहरीर सौप कर बताया है की उनकी पुत्री सोनी को दहेज के लिये मारपीट करते हुऐ हत्या करने का

आरोप लगाते हुए मृतका के पति,ससुर, देवर, सास, व ननद पर कार्यवाही की मांग की है।दिये तहरीर में बताया है कि पुत्री सोनी का विवाह 05-06-2015 में राकेश पुत्र कृष्णा पटेल से हुई थी, शादी के एक माह बाद ही दहेज के लिये बेटी से मारपीट करने लगे, जिसे लेकर कई बार पंचायत हुई परन्तु इनमे कोई सुधार नही हुआ।

अप्रैल 2019 में ज्यादा प्रताड़ित करने लगे तो बेटी ने फ़ोन पर बुलाया जहा मैं उसे अपने घर ले आया,परन्तु 13-06-2019 को दामाद राकेश बुलाने आया जहाँ बताया कि घर पर शादी है तो हमने उसके साथ विदाई कर दी।

वही 28 जुलाई को रात के 10:30 बजे फ़ोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत ख़राब है, जब वहां पहुँचा तो बेटी सोनी का शव बोलेरो गाड़ी में पड़ा था, जहाँ उसके शरीर पर चोट के निशान और मुंह से खून व शरीर नीला पड़ गया था।

इस पूरे मामले में राकेश पुत्र कृष्णा, कृष्णा पुत्र भगेलू, कलावती पत्नी कृष्णा, दुर्गेश पुत्र कृष्णा, बब्लू पुत्र कृष्णा, तथा गुड़िया पुत्री कृष्णा पर दहेज व हत्या की मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular