कुशीनगर : कसया में मंगलवार की देर शाम थाना गेट सामने मार्ग पर शराब पिते हुये हो हल्ला करना युवकों को महंगा पड़ा जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर 22 युवकों गिरफ्तार किया तथा नौ बाईक सीज कर दिया कार्यवाही के बाद से स्थानीय लोगों को राहत मिली.
दरअसल स्थानीय लोगों को कहना है की विगत महीनों से देर शाम रोज भारी संख्या में युवकों का गली में मौजूद अंग्रेजी शराब व बियर की सरकारी दुकान पर भीड़ जम जाती है जहा रोज युवक शराब के नशे में हल्ला मचाते है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा होती है.
मंगलवार की शाम भी हल्ला मचा रहे थे शोर सुनकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर कार्यवाही की जिससे आम लोगों को राहत मिली.