कुशीनगर : गुरुवार को थाना तरयासुजान पुलिस ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई जो लोगों से धोखा-धड़ी कर उनके बैक खातों से रुपया निकालने का कार्य करते थे इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है.पुलिस ने इनके पास से कई बैंक पासबुक, एटीएम, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ है.
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान परीराज उर्फ दीपा मगर पुत्री दिलीप मगर निवासी बारीबासा थाना भक्तिनगर जिला- न्यु जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल जो वर्तमान में तरयासुजान में रह रही थी,2- अमित पटेल पुत्र मुकेश पटेल निवासी सलेमगढ छावनीपुर थाना तरयासुजान,3- सुमन्त कुमार पुत्र अवधेश निवासी गाँव सलेमगढ छावनीपुर थाना तरयासुजान,तथा सोनू पटेल पुत्र सुरेन्द्र पटेल निवासी सलेमगढ छावनीपुर थाना तरयासुजान के रूप में हुई है.
इन चारो में गैंग का मास्टरमाइंड सुमन्त कुमार पुत्र अवधेश बताया गया जो पी.एन.बी. बैंक सलेमगढ में प्राइवेट कर्मचारी था तथा लोगों से फर्जी तरीके से एटीएम के लिये आवेदन कर अपने साथियो की मदद से लोगों को पैसे की चपत लगाते थे.बरहाल पुलिस ने विभन्न धाराओ में मामला दर्ज करते हुये सभी चारों को जेल भेज दिया है.