कुशीनगर :पडरौना कोतवाली क्षेत्र छावनी के मुगलपुरा मोहल्ले में घर में अकेली लड़की जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया है जिसमे लड़की गंभीर स्थिति में बताया जा रहा है जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है की यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है इसे जलाने का आरोंप उसके प्रेमी के परिजनों पर लग रहा है जो नाराज चल रहे थे,कुछ दिन पूर्व इस मामले विवाद होने पर कोतवाली में समझौता भी हुआ था परन्तु अब ये बड़ी घटना सामने आया है बरहाल पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरु कर दिया है जाँच के बाद ही पुरे मामले से पर्दा उठ पायेगा।