वाहन चोर गैंग के दो लोग गिरफ्तार, चार बाईक बरामद

0
615

कुशीनगर : शनिवार को पटहेरवा थाना पुलिस को अन्तरप्रान्तीय वाहन चोर गैंग के दो लोंगो को पकड़ने में कामयाबी पाई तथा उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है,पुलिस ने इन पर मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.