कुशीनगर : शनिवार सुबह 10 बजे के करीब बालू लदी ओवरलोड गाड़ी ने कुबेस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहें पर चार बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिस पर सवार अलग-अलग गाडियो के चारो लोगो को गंभीर चोटें आई है।
तथा एक गंभीर रूप से घायल युुुवक की मौत हो गयी है ,
मौके पर मैजूद लोगो ने बताया कि महेन्द्रा कंपनी की गाड़ी जिस पर बालू लोड बहुत तेजी गति से आया आगे चल रहे बाइको में जोरदार टक्कर मार दिया।
चौराहे पर मैजूद लोगो ने किसी तरह गाड़ी रोकी, तथा चालक को पकड़ लिया जिसे पुलिस अपने साथ ले गयी।
वही घटना से नाराज लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की तथा कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया।
वही बताया गया कि जाम हटाने के लिये पुलिस ने लोगो पर लाठीचार्ज किया है जिसमे कई लोग घायल बताये जा रहे है, और वही घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।