Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान कुबेस्थान के गांव गंगौली में जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष,दो लोगों...

कुबेस्थान के गांव गंगौली में जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष,दो लोगों की मौत कई घायल….

0
456

कुशीनगर :कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव गंगौली में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत तथा दो लोगों की गंभीर घायल होने की ख़बर है।

बताया जा रहा है की गांव के ही शिवबचन सिंह ने हाल के दिनों में एक भूमि बैनामा लिया था।जिस पर उनका कब्जा नही मिल पाया था तथा उसी जमीन पर उसी गांव के देवनारायन ने अपनी जमीन बताकर कब्जा कर रखा था जिस पर वर्तमान में सागौन पेड़ लगा उसी की शाखाओं को काटने की सूचना पर शिवबचन अपने भाई जितेंद्र के साथ पहुचे जहाँ दोनों तरफ से कहासुनी के दौरान देवनारायण के परिजनों द्वारा गड़ासे से वार कर दिया गया।जिससे दोनों भाई गंभीर जख्मी हो गये तथा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस मारपीट के बीच मृतक शिवबचन के घर से दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आयीं है जिनका ईलाज चल रहा है।

Advertiseing

मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के साथ पुलिस के अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS