कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर धूस नहर में सरकारी वाहन से भारी पैमाने पर सरकरी दवा फेका गया है जो जून 2019 वैध है। किसी व्यक्ति ने हाटा एसडीएम को इस बारे में सूचना दी जिस पर एसडीएम मौके पर पहुँच जाँच किया परन्तु किसी ठोस कार्यवाही के इसे दबाने में लग गये मौके पर मैजूद रहे गांव के संदीप यादव ने बताया कि नहर में फेंकी गयी सभी दवाये वैध है इस बारे में जब एसडीएम को बताया गया तो इसे लीपापोती में लग गये।
सवाल यह उठता है कि इतनी मात्रा में सरकारी दवाओं को क्यो फेका जा रहा है जबकि जरूरत मंद मरीजों को अस्पतालो में दवाएं मिलती नही तथा डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाये लिखते है।