तरकुलहा में अज्ञात युवती का शव मिला,पुलिस जाँच में जुटी…

0
1044

देवरिया : तरकुलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसिया गोठा मोड़ से आगे  लगभग 500 मीटर सड़क के बगल गन्ने के खेत मे एक अज्ञात युवती (लगभग 25 वर्ष ) की शव मिली है जिसका शिनाख्त नही हो पाया।

सूचना पर मौके पर पहुची तरकुलवा पुलिस तथा कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक श्री एन कोलाची  ने शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया जिसमें कामयाबी नही मिली पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट : वशिष्ठ मोर्या देवरिया,साभार– नूर सलाम जी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.