दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ बीजेपी में शामिल,यूपी के अहम सीट से हो सकते है प्रत्याशी…

0
1108

लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक व कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ बीजेपी में शामिल हुये उसके बाद लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात हुई.और चर्चा है की बीजेपी दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को यूपी के आजमगढ़ सीट से उमीद्वार घोषित कर सकती है जहा से सपा –बसपा गठबंधन से सपा की ओर से अखिलेश यादव मैदान में है. हलाकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि बीजेपी की ओर से नहीं हुई है.परन्तु मीडिया में चर्चाये लगातार हो रही है.

इसके पहले भोजपुरी सिनेमा से जुड़े और कांग्रेस पार्टी की तरफ से पिछली लोक सभा चुनाव लड़ चुके रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हो चुके है जिन्हें पूर्वांचल के किसी सीट चुनाव में उतरने की चर्चा है, और इनके पहले पवन सिंह भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.