Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर,देवरिया और महराजगंज में नामंकन प्रक्रिया आज से शुरू,तैयारी पूरी…

कुशीनगर,देवरिया और महराजगंज में नामंकन प्रक्रिया आज से शुरू,तैयारी पूरी…

0
683
ANI

कुशीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर कुशीनगर,देवरिया और महराजगंज में कलेक्ट्रेट परिसर के चारों बैरिकेडीग कर बैरियर लगाकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.भारी भीड़ को देखते हुये भारी तादात में पुलिस बलों की तैनाती और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.भीड़ पर नियत्रण बनाने उनकी गतिविधियों को सीसीटीवी पर और वीडियो रिकाíडंग भी करायी जाएगी.

रविवार को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जिम्मेदार अधिकारिओ ने नामंकन स्थल का निरीक्षण कर व्यस्था को देखा.और जहा कमी दिखा उसे दूर करने का निर्देश कर्मचारियो को दिया.

नामंकन प्रकिया 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगा , 30 अप्रैल को नामंकन पत्रों की जाँच होगी तथा 2 मई को पर्चा वापस लिया जा सकेगा मतदान 19 मई और नतीजे 23 मई को आयेगे.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS