कुशीनगर : कसया थानाक्षेत्र के जानकीनगर निकट कमला धर्मकांटा के पास ऑटो और टैंकर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 15 लोग घायल हुये है जिनमे 4 बच्चे भी शामिल है.घटना के बाद स्थानीय लोग और यूपी-100 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहा ईलाज जारी घायलों में दो लोगों की हालत्त गभीर बताई जा रही है.
महोदय जानकीनगर निकट कमला धर्मकांटा थानाक्षेत्र कसया के पास वाहनों के आपसी टकराव से हुई आकस्मिक दुर्घटना में 01 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सूचना प्राप्त होने पर डायल-100 व थाना स्थानीय के पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर तत्काल पहुँचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) April 30, 2019
इस समंध में और जानकरी जुटाने का प्रयाश किया जा रहा है…