अंकित आजाद गुप्ता का “India Youth Awards-2019” के लिए किया गया चयन…

0
534

पटना : युवा लेखक, कवि तथा सशक्त एवं तत्पर समाजसेवी के रुप में अपनी एक अलग अमिट छाप छोड़ने में सफल पूर्वी चम्पारण निवासी अंकित आजाद गुप्ता का “India Youth Awards-2019” के लिए चयन किया गया है.



कम उम्र में ही समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अमिट पहचान कायम करने तथा शिक्षा, रक्तदान, तथा निसहाय व्यक्तियों के सहायतार्थ सदा आगे बढ़ कर कार्य करने हेतु तथा बिहार में बदलाव का स्तंभ बनने हेतु अंकित आजाद गुप्ता को आर.पी.एस. चैरिटेबल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट, पटना द्वारा “India Youth Awards-2019” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान आगामी 16 जुलाई को IMA HALL, गाँधी मैदान, पटना में प्रदान किया जाएगा.महज 2-3 वर्षों में ही ना जाने कितनी परेशानियों को दरकिनार करते हुए इन्होने  निसहाय-जरुरतमंदो के लिए जितना किया है वह बेहद ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।

अंकित अक्सर कहा करते है कि” इतिहास रचने वाले तो चंद लोग ही होते हैं, बाकी लोग या तो उस इतिहास के गवाह मात्र या पढ़ने वाले होते हैं”.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.