कुशीनगर : शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर कसय,हाटा ,पडरौना, सेवरही, रामकोला, कप्तानगंज, और खड्डा में कार्यवाही की गयी जिसमे कुल 65 दुकानों की जांच में लगभग आठ किलो पोलथिन मिले जिनसे करीब आठ हजार रुपये की जुर्माना राशि वसुली गयी।
पालीथिन पर प्रशासन की कार्यवाही की ख़बर मिलते ही बाजारों और दुकानों से पॉलिथीन को दुकानों से हटाने व छुपाने का कार्य शुरू हो अगर प्रशासन सही से अगर अभियान चलाकर कार्यवाही करता है तो जरूर इस पर काफी हद तक कमी संभव है।