Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर पिकअप और बोलेरो में भिडंत,सात लोग घायल…

रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर पिकअप और बोलेरो में भिडंत,सात लोग घायल…

0
1823
Image Twittet by : Hindi Express News

कुशीनगर : कप्तानगंज थानाक्षेत्र में रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर पिकअप और बोलेरो में जोरदार भिडंत हो गयी जिससे दोनों गाडियो में सवार कुल 7 लोग बुरी तरह घायल हो गये आस-पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें कप्तानगंज सीएचसी ले गये जहा उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिये रेफ़र कर दिया गया.दोनों में टक्कर इतना तेज था की बोलेरों के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

घायलों की अभी पहचान के बारे में ख़बर नहीं मिल पाई है जल्द ही इस बारे जानकारी और अपडेट की जायेगी.

 

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS