Wednesday, December 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयासपा का एयरपोर्ट मामले पर मौन जुलूस, मशाल जुलूस के बाद आज...

सपा का एयरपोर्ट मामले पर मौन जुलूस, मशाल जुलूस के बाद आज थाली बजाओ सरकार जगाओ प्रदर्शन

कुशीनगर : कुशीनगर में एयरपोर्ट मामले पर राजनीति लगभग एक सप्ताह से गरम है जहाँ विपक्ष कुशीनगर एयरपोर्ट मसले पर सरकार को घेर रही है वही सत्ताधारी पार्टी के नेता सरकार की बचाव करते हुए विपक्ष पर जानबूझ कर लोगों में भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे है।

वही एयरपोर्ट मसले पर सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी अपनी पार्टी की ओर से लगातार तीन दिनों से मोर्चा संभाले हुए है जिनमे जहां पहले दिन मौन जुलूस निकाला, दूसरे दिन मशाल जुलूस और आज थांली बजाकर सरकार को जगाने का आंदोलन कर रहे है जहाँ कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को जल्द से जल्द शुरू कराया जाने तथा तारीख व  उड़ान शुरू करने की मांग की गयी वही कल मंगलवार को कसया तहसील पर धरना प्रदर्शन का प्रोग्राम है।

अनियंत्रित होकर स्कार्पियो बड़ी गंडक नहर में गिरी,स्थानीय मदद से निकाला गया ,पढ़े ख़बर…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular