Saturday, October 5, 2024
Homeकुशीनगर समाचारदुदही में छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, चालक का हुआ जोरदार स्वागत

दुदही में छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, चालक का हुआ जोरदार स्वागत

कुशीनगर: काफी दिनों से दुदही रेलवे स्टेशन पर छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की चल रही मांग मंगलवार को पूरी हो गयी साथ ही छेत्र की जनता को बड़ी सौगात मिला। ट्रेन रुकी तो चालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया।गौरतलब है की इस ठहराव की मांग बड़ी लाइन बनने के बाद से चल रही थी, इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ता ने चालक को मिठाई खिलाई।इसके बाद स्टेशन अधीक्षक एसएन गौड़ को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता पाण्डेय व बड़ी लाइन बनाओ संघर्ष समिति के सुशील गोयल ने संयुक्त रूप से मांग पत्र को उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया गया जिसमें दुदही रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, विश्रमालय, तत्काल आरक्षण, अलग आरक्षण काउंटर व बुकिंग क्लर्क की तैनाती आदि मांगे शामिल थीं। कहा कि कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संयुक्त प्रयास से ठहराव हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular