कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर में पहुँचे रविन्द्र नगर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पर गांव वालों ने अपमानजनक व भद्दी भद्दी गाली देने का आरोप लगाया है।
ख़बर के अनुसार नाबालिग़ बच्चो के घर कब्जा मामले में जांच के लिये पहुचे जहाँ जबरन सुलहनामा लिखवाकर गांव वालों के हस्ताक्षर लेने का प्रयास किया जहाँ किसी ने भी उनकी लिखी बातों पर असहमति रखते हुये, कोई भी हस्ताक्षर को तैयार नही हुआ।
उससे नाराज चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने गांव वालों को अपमानजनक शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालिया देने लगे तथा गांव में पीएसी बल गिरवाने ,लाठीचार्ज कराने की धमकी दिया जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है, तथा इस मामले में जल्द ही पुलिस कप्तान से मिल गांव वाले कार्यवाही की मांग करेंगे।
वहां मैजूद लोगों का कहना था कि चौकी प्रभारी का बर्ताव पूरी तरह एक पक्षीय था तथा ऐसा कागजात बनवाने चाहते थे कि नाबालिग़ बच्चें एक कमरे की घर को छोड़ दे हालांकि इसमें कामयाब नही पाये।
अब देखना है नाबालिग़ बच्चों के घर को कब्जा जमाये पड़ोसियों से मुक्त प्रशासन कराता है या बच्चों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है।
वहीं विवादित जमीन के बारे में बताया जा रहा है कि इस जमीन में 5 हिस्सेदार है जबकि मौके पर दो लोग काबिज है अब इस विवादित जगह पर 5 हिस्से लगाने को पंचायत हुई जिसमें एक पछ मानने को तैयार नही है।