कुशीनगर : पटहेरवा थाने में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है, जहाँ कल एक युवती अपने परिचितों संग बुधवार को थाने में सिपाही पर आरोप लगाते हुये बैठ गई।
इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक को दी गयी, साथ ही पुलिसकर्मी युवती को मनाने में जुटे रहे, वही युवती सिपाही से शादी कराने की मांग पर डटी रही।
यह मामला धीरे धीरे मीडिया और सोशल मीडिया पर आ गयी तो विभाग किरकिरी होने से बचने के लिये पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ से कराने के आदेश दिये है।
वही युवती का कहना है की सिपाही तीन माह से शादी का आश्वासन देकर योन शोषण कर रहा था और जब शादी के लिये दबाव बनाया तो मुकरने लगा।