कुशीनगर : रामकोला से भासपा विधायक रामानंद बौद्ध को कोर्ट ने अहिरौली बाजार थाना में दर्ज मामले में वांछित होने पर विवेचक की मांग व जानकारी पर जेल भेज दिया।
दरअसल 17 अगस्त को देवरिया जेल में बंद रहे नवरंग सिंह की युवक की मौत की अफवाह के बाद भीड़ ने अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी किया था।
जिसमे विधायक पर अहिरौली बाजार थाने में धारा-147, 148, 149, 186, 342, 395, 436, 427, 504 एवं 506 आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था,जिसमे वांछित थे।
जबकि विधायक पर इसी विवाद से सम्बंधित मामला लेखपाल द्वारा भी 504,506 व 353 में मामला पंजीकृत कराया गया था इसी ।मामले में विधायक रामानंद बौद्ध न्यायालय पहुँचे थे तभी मामले की विवेचना कर रहे दरोगा ने न्यायलय में पेश इसी मामले से जुड़े विधायक की वांछित होने की जानकारी दी।
जिस पर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 4 के न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने विधायक को देवरिया जेल भेज दिया।