देवरिया : प्राचीन राघव नगर,हनुमान मंदिर रोड स्थित श्री लक्ष्मी पिक्चर पैलेस,देवरिया की स्वामिनी माधुरी जायसवाल ने कमिश्नर गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते की भूमि को, सही तथ्य छुपाकर गलत नक्सा बनवा कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है।
वही कमिश्नर के आदेश के बाद व नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया के स्थगन आदेश के बावजूद प्रशासन कार्य रुकवा नही रहा।
यह आरोप लगा है वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार से जुड़े कामेश्वर सिंह पर,माधुरी जायसवाल ने लिखा है कि मेरे विधवा व बेसहारा होने का नाजायज लाभ उठाकर मेरे सिनेमा हॉल के बगल में स्थित सिनेमा हाल के मालिक कामेश्वर सिंह जो
दबंग व भू-माफिया है जो जबरदस्ती मेरे सिनेमा हाल के कॉमन रास्ता को अपना रास्ता दिखाकर अपने राजनैतिक व पैसे के बल पर वाद सं० – 126/85 में पारित डिग्री का उल्लघन करते हुए,
नगर पालिका के जेई को अपने प्रभाव में लेकर गलत नक्शा पास करा लिया है प्रा्थिनी के नियत प्राधिकारी , विनियमित क्षेत्र , देवरिया को शिकायत करने पर कहा गया कि जेई द्वारा पूरी बात बताये बिना नक्शा पर दस्तखल करा लिया गया है और नक्शा निरस्त न होने तक मौक पर कोई निर्माण न करने तथा यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिनांक – 27/07/2019 को नियत
प्राधिकारी , विनियमित क्षेत्र देवरिया द्वारा आदेश पारित किया गया।
परन्तु कोई जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन से जुड़े लोग कार्य नही रुकवा नही रहे।