रामपुर : रामपुर जिले के कोतवाल गंज पुलिस ने एक फर्जी कोतवाल को पकड़ा है जो तीन स्टार लगा वर्दी पहन अवैध कार्य मे लिप्त था।
जांच में पता चला कि आरोपी युवक का नाम शावेज है तथा होमगार्ड है परन्तु वह पुलिस के इंस्पेक्टर का वर्दी पहन लोगों को धमका कर वसूली करता था।
वर्दी पहने जब किसी पर रौब झाड़ रहा था तो किसी ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से तब इसे पकड़ लिया गया।